इस एपिसोड में RJ Sheba के साथ Kanpur Smart News मे सुनिए, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 से 4 जून को कानपुर जाएंगे, मेडिकल कॉलेज ने हैलट अस्पताल से ओपीडी और सर्जरी बढ़ाने को कहा, बिना गार्ड के दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ी का ट्रायल, IIT कानपुर दुनिया के शीर्ष 100 शोध उत्पादों की सूची में है और हैलट अस्पताल में ब्लड बैंक में यूपी की पहली स्टेम लैब होगी।